Friday 13 May 2016

ढूंढता बचपन

ढूंढता बचपन

ज़िन्दगी की दौड़ में ,तजुर्बा कच्चा ही रहे गया ,
हम सिख न पाए फरेब ,और ये दिल बच्चा ही रहे गया ,

बचपन में  जहां चाहा हस्ते और रो लेते थे ,
पर अब मुस्कान को तमीज और आंसू को तन्हाई चाइये ,

हम भी मुस्कुराते थे कभी बेहपरवाह अंदाज से ,
देखा है खुद को कुछ पुरानी तस्वीरो में ,

चलो कभी मुस्कुराने की वजह ढूंढते है ,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है।

कवि निशित लोढ़ा 

Thursday 12 May 2016

ज़िन्दगी के कुछ पन्ने

ज़िन्दगी के कुछ पन्ने

शब्दों से गहरा अपना एक जहान है ,
उड़ता फिसलता मेरा एक आसमां है,

अनगिनत ख्वाइशे और अरमान है दिल में ,
और उससे पूरा करने का जज़्बा है,

मुश्किलें है ,तकलीफे भी है इस दुनिया में ,
पर है तो सपनो का बलखता कारवाह है ,

मुसाफिर हु,अपनी तकदीर का ,
लिखता कहानी मन की और देखता खुला आसमान है,

यह शब्द ,यादें,बातें,ख्वाइशें,है मेरी,
जो पाया इसमें अपना और जो न पाया
उसमे जीता मेरा समा है।

कवि निशित लोढ़ा 

Friday 6 May 2016

पिता की कही बातें

 पिता की कही बातें 

माँ को गले लगाते हो, कुछ पल मुझे भी याद करो ,
पापा तुम बहुत याद आते हो,कुछ ऐसी भी बात करो ,
मन में जज़्बात है मेरे ,जो कहे न पाया, तो ऐसे न बात करो,
न सोचो के दिल में प्यार नहीं, बस मिल गले ,मेरी ज़िन्दगी खुशियों से आबाद करो ,

में हर वक़्त ज़िम्मेदारी से घिरा ताकि तुम सब कभी मायूस न हो ,
मैंने ज़िंदगी की हर तकलीफ को झेला ,ताकि तुम्हे कभी महसूस न हो ,
हर ख़ुशी तुम्हे दे सकू ,इस कोशिश में लगा रहा ,
मेरे बचपन में जो कमियाँ रही उनसे तुम्हे महफूज़ रखू ,

मन में मेरे भी लाख भाव छुपे है ,आँखों से न कर बया सकू ,
इस समाज का नियम है ,पिता हु तो सदा गम्भीर रहु ,
मेरी बातें रहे रूखी -सुखी ,लगे तुम्हे जैसे हिदायत हो,
पर मेरा दिल है माँ जैसा ,किन्तु में हु तो जैसे तस्वीर हु ,

भुला नहीं हु तुम बच्चो की वो तुतलाती बोली ,
पल-पल बढ़ते हर पल में,वो यादो की भर्ती झोली ,
कंधों पे वो तुम मेरे बेहट के घूमे जो हो हर गली ,
होली और दिवाली पर तुम बच्चों की देखी खुशियों की टोली ,

याद है मुझको मेरी डाँट से ,हर बात पे तुम्हारा सहम जाना ,
आंसू की बहती वो नईया सारी, भाव नयन के थम जाना ,
जब दौड़ माँ के करीब जो उनके जा उनसे लिपट जाना ,

तुम्हारी हर ख़ुशी में,मेरा शामिल न हो पाना ,
तुम हुए जब आँखों से ओझल ,तब हाथ हवा में देर तक युही फहराना ,
दूर गए हो तुम अब मुझसे ,तो मन इन् बातों से बहलता हु ,
तारीख देखता बस युही ,बस यादों से मन भर आता हु,

दिल से कहता, अब जब तुम घर आओगे, प्यार मेरा दिखलाऊँगा,
माँ की तरह तुझे अपनत्व से गले लगाऊंगा ,
आकर तुम बस मत चले जाना वो बातें दो चार हुई ,
क्या करू बेटा पिता का पद ही है कुछ ऐसा ये बात फिर खुद को समझाऊँगा।

कवि निशित लोढ़ा 

Tuesday 3 May 2016

दिल चाहने लगा

दिल चाहने लगा 

तेरे पे ऐतबार करने को दिल चाहने लगा,
फिर से एक ज़ख्म खाने को दिल चाहने लगा,

माना कि तू मेरी हातों कि लकीरों में नहीं ,
फिर भी तेरे नाम पे बदनाम होने को दिल चाहने लगा ,

ज़िन्दगी के रंग मुझे अब तुझी से लगने लगे है,
हर बार तुझी को आवाज़ देने को दिल चाहने लगा ,

महफ़िल में अपनी मोहबत का ऐतबार न कर बेहटे ,
कि खुद को तन्हाइयों में बंद करने को दिल चाहने लगा,

प्यार के नाम पर धोके ही मिलते है ज़िन्दगी में ,
मुझे फिर भी तुमसे मोहबत करने को दिल चाहने लगा. 


निशित लोढ़ा