भगवन का तोफा
अगर कोई पूछे कि जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो बेशक कहना,
जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी,
और जो भी पाया वो प्रभु की मेहरवानी थी,
खूबसूरत रिश्ता है मेरे और भगवान के बीच में,
ज्यादा में मांगता नहीं और कम वो देता नहीं ।।
अगर कोई पूछे कि जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो बेशक कहना,
जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी,
और जो भी पाया वो प्रभु की मेहरवानी थी,
खूबसूरत रिश्ता है मेरे और भगवान के बीच में,
ज्यादा में मांगता नहीं और कम वो देता नहीं ।।
No comments:
Post a Comment